अफगान सीमा के पार विशेष आतंकी क्षेत्र खत्म हों: यूएन में भारत

यूएन महासभा में भारत के प्रतिनिधि तनमय लाल ने कहा है कि अफगानिस्तान सीमा के पार विशेष आतंकी क्षेत्र, सुरक्षित पनाहगाह और शरणस्थल खत्म होने चाहिए। उन्होंने कहा कि तालिबान, हक्कानी नेटवर्क, आई.एस., अलकायदा और इससे जुड़े संगठन जैसे लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद अंतर्राष्ट्रीय कानूनों की पहुंच से बाहर हैं और अफगानिस्तान के बाहर से काम कर रहे हैं।

Load More