अफगान सरकार ने व्हॉट्सएेप और टेलीग्राम निलंबित करने का दिया आदेश
अफगानिस्तान की सरकार ने दूरसंचार कंपनियों को 20 दिनों के लिए मेसेजिंग एेप व्हॉट्सएेप और टेलीग्राम की सेवाएं निलंबित करने का आदेश दिया है। दूरसंचार मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "हम एक नई तकनीक का परीक्षण कर रहे हैं।" उन्होंने बोलने की आज़ादी छीनने के आरोपों पर कहा कि लोग अब भी फेसबुक और ट्विटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।