संसद हमले के दोषी अफज़ल गुरु को फांसी की सज़ा सुनाने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज पी.वी. रेड्डी ने कहा है कि अफज़ल की मौत को 'न्यायिक हत्या' कहना सीमा लांघना है। उन्हें एक बार कोर्ट का फैसला पढ़ लेना चाहिए। दरअसल, हाल ही में जेएनयू में कुछ छात्रों ने अफज़ल की फांसी को न्यायिक हत्या करार दिया था।