अब ईडी कहेगा, मैंने पूरी जेट एयरवेज़ 777 फ्लाइट बुक की: विजय माल्या

उद्योगपति विजय माल्या ने ट्वीट किया है, "अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कहेगा कि देश छोड़ने के लिए मैंने पूरी जेट एयरवेज़ 777 फ्लाइट बुक की।" दरअसल, ईडी ने कहा था कि माल्या देश छोड़ने की नीयत से 300 बैग लेकर देश से बाहर गए थे जबकि उनके वकील का कहना है कि वह बैठक में हिस्सा लेने स्विट्ज़रलैंड गए थे।

Load More