अब सीईओ के मेसेज यूज़र्स के इनबॉक्स से नहीं करेंगे डिलीट: फेसबुक
फेसबुक ने कहा है कि अब वह यूज़र्स को 'अनसेंड' फीचर उपलब्ध कराने तक उनके इनबॉक्स से सीईओ मार्क ज़करबर्ग और अधिकारियों के पुराने मेसेज डिलीट नहीं करेगी। दरअसल, 'अनसेंड' फीचर से रिसीवर के इनबॉक्स से भी मेसेज डिलीट हो सकेंगे। पहले, फेसबुक कानूनी दायित्वों का हवाला देकर ज़करबर्ग के पुराने मेसेज यूज़र्स के इनबॉक्स से डिलीट कर रही थी।