अमिताभ ने शेयर किया चिरंजीवी की फिल्म में अपना लुक
अमिताभ बच्चन ने तेलुगू ऐक्टर चिरंजीवी की आगामी फिल्म ‘साई रा नरसिम्हा रेड्डी’ में अपना लुक शेयर किया है, जिसमें वह लंबी दाढ़ी में नज़र आ रहे हैं। फिल्म में कैमियो कर रहे 75 वर्षीय अमिताभ ने कहा, "यह लुक फाइनल नहीं है...पर लगभग ऐसा ही होगा।" यह फिल्म दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी साई रा नरसिम्हा रेड्डी की बायोपिक है।