अमेरिका चाहे या ना चाहे लेकिन उसे सीरिया से बाहर निकलना पड़ेगा: ईरान

ईरान के शीर्ष धार्मिक नेता अयातुल्ला खुमैनी के वरिष्ठ सलाहकार अली अकबर वेलयती ने कहा है, "अमेरिका चाहे या ना चाहे, उसे सीरिया से बाहर निकलना पड़ेगा।" उन्होंने कहा, "फिलहाल सीरियाई क्षेत्र का 90% हिस्सा सरकार के नियंत्रण में है और बाकी को भी जल्द ही सीरियाई सेना मुक्त करा लेगी।" दरअसल, सीरिया में करीब 2,000 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं।

Load More