अमेरिका: बच्चों की 1000 पॉर्न फोटो रखने पर भारतीय को 4 वर्ष की जेल
अमेरिका में बच्चों की करीब 1,000 पॉर्न फोटो और 380 वीडियो के साथ पकड़े गए भारतीय मूल के अभिजीत दास को अदालत ने 4 साल 4 महीने कैद की सज़ा सुनाई है। वहीं, रिहा होने के 10 साल बाद तक दास की निगरानी रखी जाएगी। दरअसल, दास ने कंप्यूटर में गैरकानूनी तरीके से नाबालिगों से जुड़ी अश्लील फाइलें रखी थीं।