अमेरिका में टॉयलेट पेपर से बनाया गया पहना जा सकने वाला सेंसर

वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने टॉयलेट पेपर से एक पहनने योग्य सेंसर बनाया है, जो पलकों का झपकना और धड़कन डिटेक्ट कर सकता है। दरअसल, बिजली के सुचालक कार्बन नैनोट्यूब वाले इस पेपर को फाड़ने पर यह सेंसर जैसा काम करता है। बतौर शोधकर्ता, यह लचीला और सस्ता सेंसर भविष्य में स्वास्थ्य और रोबोटिक्स में इस्तेमाल हो सकता है।

Load More