अमेरिका में नदी में बनी 100 मीटर चौड़ी बर्फ की घूमती हुई डिस्क

अमेरिका के वेस्टब्रूक, मैन की प्रिसंपस्कोट नदी में बर्फ की करीब 100 मीटर चौड़ी डिस्क बन गई है जो घूम रही है। दरअसल, सर्दियों में जब भंवर में पानी का बहाव मौजूदा प्रवाह से धीमा होता है तो उसके जमने की संभावना अधिक होती है जिससे डिस्क बनती है। डिस्क दिखने में काफी हद तक चांद की सतह जैसी है।

Load More