अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर रोती हुई बच्ची की तस्वीर को 'वर्ल्ड प्रेस फोटो' अवॉर्ड
फोटोग्राफर जॉन मूर द्वारा अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर ली गई रोती हुई बच्ची की तस्वीर को 'वर्ल्ड प्रेस फोटो' पुरस्कार मिला है। यह तस्वीर तब खींची गई जब बच्ची यनेला और उसकी मां सैंड्रा सांचेज़ अमेरिकी सैनिकों की हिरासत में थीं। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को प्रवासियों व उनके बच्चों को अलग करने की नीति बदलनी पड़ी थी।