अमेरिकी ज्यूरी ने किया GIF को 'जानलेवा हथियार' मानने का फैसला

एक अमेरिकी ज्यूरी ने एक व्यक्ति जॉन रिवेलो के खिलाफ जिफ (GIF) की गिनती घातक हथियार के तौर पर करने का निर्णय लिया है। दरअसल, रिवेलो ने एक मिर्गी पीड़ित पत्रकार कर्ट आईकेंवाल्ड को मिर्गी दौरे से संबंधित एक चमकती हुई GIF इमेज भेजी थी। मामले में रिवेलो पर घातक हथियार से गंभीर हमला करने के आरोप लगाए गए हैं।

Load More