अमेरिकी डॉक्टर ने बच्चे को दी गांजे की कुकीज़ खाने की सलाह, लाइसेंस रद्द
कैलिफॉर्निया (अमेरिका) के मेडिकल बोर्ड ने 2012 में चार वर्षीय बच्चे के इलाज के लिए उसे गांजे की कुकीज़ खाने की सलाह देने वाले डॉक्टर का लाइसेंस रद्द कर दिया है। डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप है। इससे पहले डॉक्टर ने बच्चे के पिता और भाई के इलाज के लिए भी औषधीय गांजे के सेवन की सलाह दी थी।