अमेरिकी विनियामक ने ओबामाकालीन 'नेट निरपेक्षता' नियम खत्म किए

अमेरिकी संचार विनियामक एफसीसी ने 3-2 के बहुमत से ओबामा काल के 'नेट निरपेक्षता' नियमों को खत्म कर दिया है। 2015 के ये नियम सर्विस प्रोवाइडर्स को इंटरनेट पर किसी खास कंटेंट को ब्लॉक करने, एक्सेस धीमा करने या अधिक फीस वसूलने से रोकते थे। एफसीसी ने कहा कि ये नियम सर्विस प्रोवाइडर्स के बीच प्रतिस्पर्धा को दबाते थे।

Load More