अलिफ-लैला जैसे शो में काम करना चाहता हूं: फवाद खान
अभिनेता फवाद खान का कहना है कि वह अलिफ-लैला की कहानियों को दोबारा बनते देखना, ऐसे शो में काम करना चाहते हैं और अगर मौका मिला तो वह इसके लिए बिना किसी सवाल-जवाब के हां कर देंगे। 'दास्तान' और 'हमसफर' जैसे सीरियल्स में काम कर चुके फवाद ने कहा कि पाकिस्तानी और भारतीय टेलीविज़न इंडस्ट्री की तुलना नहीं करनी चाहिए।