अश्लील कंटेंट को लेकर इंडोनेशिया ने व्हॉट्सएेप बंद करने की दी धमकी

इंडोनेशिया के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि अगर व्हॉट्सएेप ने 48 घंटों के अंदर जिफ इमेज जैसे अश्लील कंटेंट को नहीं हटाया, तो उसकी सर्विस देश में ब्लॉक कर दी जाएगी। इस मसले पर व्हॉट्सएेप के प्रतिनिधि ने कहा, "एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन की वजह से हम व्हॉट्सएेप पर जिफ इमेज की निगरानी करने में समर्थ नहीं हैं।"

Load More