असम के माजुली को गिनीज़ ने दिया सबसे बड़े नदी द्वीप का दर्जा

गुरुवार को गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने असम में ब्रह्मपुत्र नदी के बीच 880 वर्ग किलोमीटर में फैले माजुली द्वीप को विश्व के सबसे बड़े नदी द्वीप के रूप में दर्ज कर लिया। इससे पहले तक ब्राज़ील में अमेज़ॉन नदी में स्थित मेरेज़ो के पास सबसे बड़े नदी द्वीप का दर्जा था जो अब मनुष्यों के रहने लायक जगह नहीं रही।

Load More