आईएएस टीना डाबी और पति अतहर ने पहनी लुंगी, किया डांस
साल 2015 की यूपीएससी टॉपर रहीं आईएएस अधिकारी टीना डाबी ने अपने आईएएस पति अतहर आमिर उल शफी खान के साथ लुंगी पहने हुए इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं। टीना ने लिखा, "तेलुगू डांस के लिए पूरी तरह तैयार।" गौरतलब है कि टीना और अतहर ने इसी साल अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में शादी की थी।