आईओएस पर आया नया व्हॉट्सऐप अपडेट, फेस/टच आईडी से लॉक हो जाएगा ऐप
मेसेजिंग ऐप व्हॉट्सऐप ने आईओएस प्लैटफॉर्म पर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन वाला अपडेट जारी किया है जिसके ज़रिए यूज़र्स अपने प्राइवेट चैट्स को फेस आईडी/टच आईडी के ज़रिए लॉक कर सकेंगे। यह फीचर इस्तेमाल करने के लिए यूज़र्स को 'सेटिंग्स'>'अकाउंट'>'प्राइवेसी'>'स्क्रीन लॉक' पर जाकर फेस आईडी/टच आईडी विकल्प चुनना होगा। हालांकि, यह फीचर सिंगल चैट नहीं बल्कि पूरे मेसेजिंग ऐप को लॉक करेगा।