आईटीसी को 6 महीने में मिले पार्क हयात गोवा का मालिकाना हक: एससी

सुप्रीम कोर्ट ने आईटीसी द्वारा पार्क हयात गोवा को खरीदने का सौदा रद्द करने का बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला पलटते हुए आईटीसी को 6 महीने के अंदर मालिकाना हक सौंपने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि आईएफसीआई लिमिटेड द्वारा फरवरी 2015 में आयोजित इस होटल की नीलामी में आईटीसी ने सर्वाधिक ₹515 करोड़ की बोली लगाई थी।

Load More