आईपीएल-1 में धोनी को बेचना अब भी करियर की बड़ी बात: पूर्व आईपीएल नीलामीकर्ता
आईपीएल के पूर्व नीलामीकर्ता रिचर्ड मैड्ले ने कहा है कि टूर्नामेंट के पहले चरण में एम.एस. धोनी को बेचना अब भी उनके करियर की बड़ी बात है। उन्होंने बताया, "बीसीसीआई द्वारा मुझे रिलीज़ किया जाना एक बड़ा झटका है। मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी।" गौरतलब है कि आईपीएल की शुरुआत से इसके नीलामीकर्ता रहे रिचर्ड की जगह ह्यू एडमीड्स लेंगे।