आईफोन समेत चार डिवाइस साथ लेकर चलता हूं: ओप्पो, वीवो के को-फाउंडर
चीनी स्मार्टफोन ब्रैंड ओप्पो और वीवो के को-फाउंडर डुआन योंगपिंग ने कहा है कि उन्हें सचमुच एक बड़ी जेब चाहिए क्योंकि वह आईफोन समेत चार डिवाइस अपने साथ लेकर चलते हैं। उन्होंने कहा, "चीन में एप्पल हमें नहीं पछाड़ सकती क्योंकि उसमें भी खामियां हैं। एप्पल असाधारण कंपनी है और हमारी प्रेरणास्रोत भी, जिससे हम काफी कुछ सीख सकते हैं।"