आईसीबीएम मिसाइल का टेस्ट करने के अंतिम चरण में उत्तर कोरिया: किम
उत्तर कोरियाई शीर्ष नेता किम जोंग-उन ने नववर्ष पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर कोरिया अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का परीक्षण करने के बहुत करीब है। इससे पहले, फरवरी में उत्तर कोरिया ने अंतरिक्ष में एक सैटेलाइट लॉन्च किया था, जो लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल की तकनीक के लिए बनाया गया था।