आगामी फिल्म में विद्या करेंगी 'हवा हवाई' गाने का रिक्रिएटेड वर्ज़न

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन की आगामी फिल्म 'तुम्हारी सुलु' में 1987 में आई फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के गाने हवा हवाई का रिक्रिएटेड वर्ज़न होगा। इसके निर्देशक सुरेश त्रिवेणी ने कहा है कि गाना सिर्फ प्रमोशन के लिए नहीं है बल्कि फिल्म की कहानी में इसका अहम रोल होगा। इस फिल्म में विद्या एक रेडियो जॉकी (आरजे) का किरदार निभाएंगी।

Load More