आज के दिन नासा का मानवरहित यान 'फीनिक्स' हुआ था लॉन्च
4 अगस्त, 2007 को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगल ग्रह पर जीवन का पता लगाने के लिए मानवरहित अंतरिक्ष यान 'फीनिक्स' को लॉन्च किया था। 350 किलोग्राम वज़नी फीनिक्स 25 मई, 2008 को मंगल ग्रह की सतह पर सफलतापूर्वक उतरा था। वैज्ञानिकों को फीनिक्स मिशन से आखिरी बार सिग्नल 2 नवंबर, 2008 को प्राप्त हुए थे।