आज के दिन नासा ने अंतरिक्ष में भेजा था मार्स ऑब्ज़र्वर स्पेसक्राफ्ट

25 सितंबर, 1992 को नासा ने 1,018 किलोग्राम का एक स्पेसक्राफ्ट 'मार्स ऑब्ज़र्वर' अंतरिक्ष में भेजा था। हालांकि, मंगल की कक्षा में पहुंचने से तीन दिन पहले 21 अगस्त, 1993 को इसका नियंत्रण केंद्र से संपर्क टूट गया। करीब ₹5,272 करोड़ की लागत वाले इस मिशन का उद्देश्य मंगल ग्रह की सतह, वातावरण और चुंबकीय क्षेत्र का पता लगाना था।

Load More