आज के दिन नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. हरगोविंद खुराना का हुआ था जन्म

9 जनवरी, 1922 को रायपुर (अब पाकिस्तान) में नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक हरगोविंद खुराना का जन्म हुआ था। 1966 में अमेरिका के नागरिक बने खुराना को पद्म भूषण, मर्क मेडल (कनाडा), डैनी हैनमैन, लॉस्‍कर फेडरेशन और मानद डॉक्टरेट (पंजाब यूनिवर्सिटी) समेत कई पुरस्कारों/उपाधियों से सम्मानित किया गया था। साथ ही, खुराना कृत्रिम जीन का निर्माण करने वाले पहले वैज्ञानिक थे।

Load More