आज के दिन यूट्यूब पर अपलोड हुआ था पहला वीडियो, नाम था 'मी ऐट द ज़ू'
23 अप्रैल 2005 को यूट्यूब के संस्थापक सदस्य जावेद करीम ने यूट्यूब पर पहला वीडियो 'मी ऐट द ज़ू' अपलोड किया था। 18 सेकेंड के इस वीडियो में करीम हाथी के पास खड़े होकर कह रहे हैं, "हाथियों की सबसे अच्छी बात यह है कि इनकी सूंड़ बहुत लंबी है।" दरअसल, यूट्यूब की स्थापना 14 फरवरी 2005 को हुई थी।