आज के दिन स्थापित हुई थी दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी एमेज़ॉन
5 जुलाई, 1994 को अमेरिका में दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी एमेज़ॉन की स्थापना हुई थी और शुरुआत में इसका नाम 'Cadabra' था। कंपनी के संस्थापक जेफ बेज़ोस ने इसका नाम 'Relentless' भी रखा था और आज भी Relentless.com खोलने पर amazon.com की वेबसाइट खुलती है। 2013 में भारत आई एमेज़ॉन का शुरुआत में स्लोगन 'Earth's biggest bookstore' था।