आज यूट्यूब पर GF BF Video Song रहा लोकप्रिय सर्च

यूट्यूब पर शनिवार को लोकप्रिय सर्च में कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा का म्यूज़िक वीडियो GF BF Video Song रहा जिसे अब तक 13 लाख बार देखा जा चुका है। वीडियो में बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली और अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज़ हैं। गाने को गुरिंदर सीगल ने लिखा और गाया है। जैकलीन ने भी पहली बार इस गाने को अपनी आवाज़ दी है।

Load More