आज हमारी 22वीं सालगिरह होती: श्रीदेवी के वीडियो पर बोनी कपूर
फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने दिवंगत पत्नी श्रीदेवी का एक वीडियो ट्वीट कर लिखा है, "आज हमारी शादी की 22वीं सालगिरह होती जान। मेरी पत्नी, मेरी हमसफर, प्यार-गर्मजोशी की प्रतीक हमेशा मेरे अंदर ज़िंदा रहेंगी।" वीडियो के आखिर में लिखा है, "आप लेजेंड से बढ़कर थीं...आपकी कमी हमेशा खलेगी।" गौरतलब है कि श्रीदेवी का फरवरी में निधन हो गया था।