आज ही के दिन 188 वर्ष पहले भारत में सती प्रथा पर लगा था प्रतिबंध

4 दिसंबर, 1829 को ब्रिटिश भारत के तत्कालीन गवर्नर जनरल लॉर्ड विलियम बेंटिंक ने 'बंगाल सती नियमन' पास किया था जिसके तहत ब्रिटिश सरकार के अधिकार क्षेत्र में आने वाले स्थानों में सती प्रथा पर प्रतिबंध लगा था। प्रथा का विरोध समाज सुधारक राजा राममोहन राय और अंग्रेज़ अधिकारी विलियम कैरी व विलियम सिलमन समेत कई लोगों ने किया था।

Load More