आज ही के दिन 1889 में माखनलाल चतुर्वेदी का हुआ था जन्म

आज ही के दिन (4 अप्रैल) 1889 में मध्य प्रदेश के बाबई कस्बे में पत्रकार और कवि माखनलाल चतुर्वेदी का जन्म हुआ था। उन्होंने 'पुष्प की अभिलाषा', 'वेणु लो गूंजे धरा' और 'हिम तरंगिणी' समेत कई काव्यकृतियों की रचना की थी। 1955 में उन्हें हिम तरंगिणी के लिए साहित्य अकादमी और 1963 में पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

Load More