आज ही के दिन 32 वर्ष पहले ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज़-1.0 हुआ था रिलीज़

20 नवंबर, 1985 को माइक्रोसॉफ्ट ने ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज़-1.0 रिलीज़ किया था। ग्राफिक यूज़र इंटरफेस (GUI) वाला यह पहला ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं था क्योंकि 1984 में एप्पल ने GUI वाला ऑपरेटिंग सिस्टम मैकिनटोश जारी कर दिया था। इसके बाद, माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज़-2, 3, 3.1, 95, 98, ME, 2000, XP, Vista, 7, 8, 8.1 और 10 वर्ज़न जारी किए।

Load More