आज ही के दिन 378 वर्ष पहले हुई थी मद्रास (चेन्नई) शहर की स्थापना

आज से 378 वर्ष पहले 22 अगस्त 1639 को अंग्रेज़ों ने मद्रास (अब चेन्नई) की स्थापना की थी जिसे 'मद्रास डे' के रूप में मनाया जाता है। 1639 में ईस्ट इंडिया कंपनी ने कोरोमंडल तट पर ज़मीन खरीदी और उन्होंने वहां मद्रास शहर की नींव रखी थी। 1996 में राज्य सरकार ने मद्रास का नाम बदलकर चेन्नई कर दिया था।

Load More