गज़ल गायक जगजीत सिंह का जन्म आज ही के दिन 1941 में राजस्थान के श्री गंगानगर में हुआ था। उनके द्वारा गाए कुछ मशहूर गज़ल हैं - ‘होठों से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो’, ‘चिट्ठी ना कोई संदेश’ और ‘होशवालों को खबर क्या बेखुदी क्या चीज़ है’। उन्हें 2003 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।