आज ही के दिन जर्मनी की राजधानी को बर्लिन ले जाने का हुआ था फैसला

20 जून 1991 को एकीकृत जर्मनी की राजधानी को बॉन से बर्लिन ले जाने का फैसला हुआ था और इसे लागू होने में 8 वर्ष लग गए थे। दरअसल, जर्मनी के एकीकरण से पहले पश्चिम जर्मनी की राजधानी बॉन थी और 1990 में उसके एकीकरण के बाद से बर्लिन को फिर से राजधानी बनाने की कवायद शुरू हो गई थी।

Load More