आज ही के दिन 'नई दिल्ली' आधिकारिक रूप से बनी थी भारत की राजधानी
13 फरवरी, 1931 को ब्रिटिश गवर्नर जनरल लॉर्ड इरविन द्वारा 'नई दिल्ली' को आधिकारिक रूप से भारत की राजधानी बनाया गया था। इससे पहले, 12 दिसंबर 1911 को ब्रिटिश महाराजा जॉर्ज पंचम ने भारत की राजधानी को कलकत्ता से दिल्ली ले जाने का ऐलान किया था। इसके बाद, 1927 में दिल्ली का नाम बदलकर 'नई दिल्ली' कर दिया गया था।