आज ही के दिन मनाया जाता है 'करगिल विजय दिवस'

26 जुलाई, 1999 को करगिल युद्ध में भारत ने पाकिस्तान पर विजय पाई थी। इसी सफलता के कारण और युद्ध के शहीद जवानों के सम्मान में हर साल 26 जुलाई को 'विजय दिवस' मनाया जाता है। मई 1999 में जम्मू-कश्मीर के करगिल में शुरू हुआ यह युद्ध दो महीने तक चला था जिसमें भारत के 527 सैनिक शहीद हुए थे।

Load More