आज ही के दिन मशहूर भारतीय चित्रकार 'राजा' रवि वर्मा का हुआ था जन्म
मशहूर भारतीय चित्रकार रवि वर्मा का जन्म 29 अप्रैल 1848 को किलिमानूर (केरल) में हुआ था और उन्हें 'राजा' नामक उपाधि तत्कालीन वायसराय ने उनकी प्रतिभा का सम्मान करते हुए दी थी। भारत में ऑयल और वॉटर पेंटिंग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले वर्मा को 1904 में तत्कालीन ब्रिटिश भारत का सर्वोच्च सम्मान ‘केसर-ए-हिंद’ दिया गया था।