आज ही के दिन लॉन्च हुआ था इनशॉर्ट्स हिंदी, पूरा हुआ एक साल

इनशॉर्ट्स ने हिंदी भाषी लोगों को खबरों से वाकिफ रखने के लिए 25 नवंबर 2015 को अपना हिंदी वर्ज़न लॉन्च किया था। शुरुआत में यह सिर्फ एंड्रॉयड पर उपलब्ध था पर अब यह एंड्रॉयड के साथ ios पर भी उपलब्ध है। इनशॉर्ट्स गूगल प्ले स्टोर पर सबसे अधिक रेटिंग वाला न्यूज़ ऐप है।

Load More