आठ शीर्ष कंपनियों का बाजार पूंजीकरण ₹54,539 करोड़ घटा

सेंसेक्स में शामिल शीर्ष 10 कंपनियों में से 8 के बाज़ार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह कुल ₹54,539.2 करोड़ की गिरावट आई। सर्वाधिक गिरावट के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज़ का बाज़ार पूंजीकरण ₹30,897.71 करोड़ घटकर ₹5.17 लाख करोड़ रह गया। वहीं, इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ (टीसीएस) और एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

Load More