आडवाणी जैसे धुरंधर सांसद की जगह ले रहे हैं तड़ीपार रहे अमित शाह: पुनिया
कांग्रेस नेता पी.एल. पुनिया ने बीजेपी सांसद लालकृष्ण आडवाणी की लोकसभा सीट गांधीनगर (गुजरात) से पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की उम्मीदवारी पर कहा है, "तड़ीपार रहे अमित शाह आडवाणी जैसे धुरंधर सांसद की जगह ले रहे हैं।" उन्होंने कहा, "जनता सब जानती है कि...पूरी तरह से एक व्यक्ति के शिकंजे में पूरी पार्टी चली जा रही है।"