आत्महत्या मज़ाक नहीं: पेड़ से लटकते शव का वीडियो बनाने पर यूट्यूब

यूट्यूब ने पेड़ से लटकते शव का वीडियो बनाकर अपलोड करने को लेकर यूट्यूबर लोगन पॉल की आलोचना की है। यूट्यूब ने कहा, "अात्महत्या मज़ाक नहीं है और व्यूज़ बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।" बतौर यूट्यूब, पॉल के चैनल ने उसके नियमों का उल्लंघन किया है और प्लैटफॉर्म आगे की कार्रवाई पर विचार कर रहा है।

Load More