आधारहीन हैं जय शाह पर लगे आरोप, जांच की ज़रूरत नहीं: राजनाथ सिंह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र जय शाह की संपत्ति में बेतहाशा वृद्धि की न्यूज़ पोर्टल 'द वायर' की रिपोर्ट को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आधारहीन बताया है। उन्होंने कहा, ''ऐसे आरोप पहले भी लगाए गए हैं और आरोप समय-समय पर गलत साबित होते रहे हैं।'' राजनाथ ने कहा कि इस मामले में जांच की ज़रूरत नहीं है।