आमिर के नाम हैं 100, 200 और 300 करोड़ रुपए कमाने वाली पहली फिल्में
अभिनेता आमिर खान ऐसे इकलौते बॉलीवुड अभिनेता हैं जिनकी फिल्मों ने पहली बार ₹100, ₹200, ₹300 और ₹350 करोड़ की कमाई की। आमिर की 'गजनी' पहली फिल्म थी जिसने ₹100 करोड़ कमाए। पहली बार ₹200 करोड़ (3 इडियट्स), ₹300 करोड़ (पीके) और ₹350 करोड़ (दंगल) कमाने वाली भी उनकी ही फिल्में हैं। मंगलवार को आमिर ने अपना 52वां जन्मदिन मनाया।