आरसीबी के उमेश ने अपने 100वें आईपीएल मैच में झटका 100वां विकेट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव ने बुधवार को अपने 100वें आईपीएल मैच में 100वां विकेट अपने नाम कर लिया। उन्होंने यह उपलब्धि चेन्नई सुपर किंग्स के ऑल-राउंडर सुरेश रैना का विकेट झटककर हासिल की। 30 वर्षीय उमेश आईपीएल इतिहास में 100 विकेट चटकाने वाले 7वें पेसर और ओवरऑल 12वें गेंदबाज़ हैं।