आर्थिक सुधारों के तहत सऊदी अरब में नागरिकों को नहीं देगा होगा आयकर
सऊदी अरब के वित्त मंत्री मोहम्मद अल-जदान ने कहा है कि नए आर्थिक सुधारों के तहत नागरिकों को आयकर नहीं देना होगा और सऊदी कंपनियों के मुनाफे पर भी कर नहीं लगेगा। नए सुधारों में आयकर लगने की आशंकाओं के बीच उन्होंने कहा कि 2018 के लिए प्रस्तावित वैट को 2020 से पहले 5% से अधिक नहीं बढ़ाया जाएगा।