आवेदन पत्रों से हटा देना चाहिए जाति और धर्म: पाटेकर

अभिनेता नाना पाटेकर ने कहा है कि वह जाति और धर्म में भरोसा नहीं करते और सभी आवेदन पत्रों से इन कॉलम को हटा देना चाहिए। नाना ने कहा, ''जब हमारा देश धर्मनिरपेक्ष है तो जाति-धर्म के बारे में आवेदनों में क्यों पूछा जाता है। हम सब भारतीय हैं और यही हमारा धर्म है।''

Load More