इंटरनेट-कनेक्टेड कार को लेकर टेंसेंट और ग्वांगज़ोउ करेंगी साझेदारी

चीनी इंटरनेट कंपनी टेंसेंट और वाहन निर्माता कंपनी ग्वांगज़ोउ ने इंटरनेट-कनेक्टेड कार डेवलप करने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित ड्राइविंग को लेकर एकसाथ काम करने पर सहमति जताई है। बतौर ग्वांगज़ोउ, कंपनियां वाहन जगत से संबंधित ई-कॉमर्स और एनर्जी कारों में निवेश पर ध्यान देंगी। गौरतलब है, चीनी इंटरनेट कंपनी बायडू पहले से सेल्फ-ड्राइविंग कार बनाने पर काम कर रही है।

Load More